Online application for kisan samman yojana. | pradhan mantri kisan samman yojana 2019 online application form. | online apply kisan samman nidhi yojna. | kisan samman nidhi yojana online registration. | kisan samman nidhi yojna registration | kishan samman nidhi yojna rajasthan | pm kisan nic in rajasthan | pm kisan samman nidhi yojana rajasthan


जैसा कि आप सभी जानते हैं सरकारें अपने चुनावी पत्रों में बहुत से वादे करती है. तथा उसके बाद उनमें से कुछ वादे पूरे हो पाते हैं और कुछ नहीं होते और जो वादे पूरे नहीं हो पाते उसकी वजह से लोग उनसे बहुत ही नाराज हो जाते हैं. उन्हीं में से कुछ वादे पिछली बार मोदी सरकार ने करे थे किसानों से जो कि वह पूरे करने में असफल रहे जिसके कारण उपचुनाव में किसानों का वोट ना मिलने की वजह से सरकार को बहुत ही कुछ भुगतना पड़ा था तथा उन्हें हारना पड़ा था. मगर इस बार वह गलती दोहराने की कोशिश नहीं की गई है और शपथ ग्रहण के तुरंत बाद ही प्रधानमंत्री ने कैबिनेट की पहली बैठक में किसानों के हित के लिए बहुत बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत उन्होंने किसानों को सालाना ₹6000 की मदद देने का फैसला किया है जो कि 3 किस्तों में उन तक पहुंचाई जाएगी।

kisan samman nidhi

पहले चल रही श्रमिक सम्मान योजना में क्या बदलाव किए गए हैं?

जैसा कि हम जानते हैं कि यह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पहले से चल रही है. मगर इस योजना में एक कानून जुड़ा हुआ था जिसके तहत 2 हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसान ही इस योजना का लाभ उठा सकते थे. मगर अब यह सीमा को खत्म कर दिया गया है और सभी किसानों के लिए यह योजना उपलब्ध है. यह उन किसानों के लिए जिनके पास 2 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन है बहुत ही अच्छी खबर है क्योंकि अब वह भी आसानी से इस किसान सम्मान निधि योजना 2019 का लाभ उठा सकेंगे।

इस Kisan samman nidhi yojna / योजना से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण तथ्य?

  • यह सुनने में आया है कि 12 करोड़ किसान जो कि पहले इस योजना के लाभ दाई थे अब उनकी संख्या 14 करोड़ से ऊपर हो जाएगी।
  • 87 करोड़ का खर्चा सरकारी खजाने पर बढ़ जाएगा तथा वह उन्हें इन सभी किसानों तक सालाना पहुंचाना होगा।
  • इस बार सरकार यह ध्यान रखेंगी कि यह योजना अच्छे से काम करें तथा सभी किसानों को समय अनुसार योजना का लाभ प्राप्त होता रहे।

Apply Online Kisan samman nidhi yojna registration कैसे किया जा सकता है? 

kisan samman yojana online registration 2019. | PM kisan samman nidhi apply online.

  1. इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से किया जा सकता है। Official Website
  2. सबसे पहले आपको कृषक विभाग की वेबसाइट पर जाकर वहां पर आवेदन पत्र भरना होगा या फिर कृषक रजिस्ट्रेशन ऑफिस से भी आप आवेदन पत्र ले सकते हैं।
  3. सभी जानकारियों को जैसे कि नाम, पता, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी तथा आधार कार्ड नंबर आदि जैसी जानकारी देने के बाद आपके आवेदन पत्र की छानबीन की जाएगी तथा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आप योजना पाने के हकदारी हैं या नहीं।
  4. अगर कृषक विभाग के लोग आपको योजना का लाभ उठाने से रोकने के लिए कोई भी आनाकानी करते हैं| तो आप पीएम किसान योजना 2019 की वेबसाइट पर जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं तथा उसकी छानबीन जल्द ही की जाएगी।
Check here pm kisan samman nidhi list 2019. | pm kisan samman nidhi yojana 2019 list pdf:-

=== Download PDF List ===

हम यह कह सकते हैं कि अगर यह योजना सही तरीके से चली और सभी किसानों को सही तरीके से लाभ पहुंचाया तो अगले चुनाव में बीजेपी को एक बहुत ही बड़ा समर्थन किसानों के द्वारा मिलेगा। इसी के साथ साथ किसानों को भी बहुत मदद मिलेगी जो कि 3 किस्तों में उन तक पहुंचाई जाएगी।

3 Replies to “[Registration] PM kisan samman nidhi yojana online apply | 2019 | Yojna”

    1. admin Post author

      Hi Birbal,

      Thanks for your comment. As for your knowledge applicant can apply for this scheme by Online and Offline. You can read article carefully.

      Best regards

      Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published.