राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना 2019 | rajasthan yuva sambal yojna | mukhyamantri yuva sambal yojana 2019 | sambal yuva saksham rajasthan | cm yuva sambal yojna rajasthan | mukhyamantri yuva sambal yojana guidelines | मुख्यमंत्री युवा संबल योजना राजस्थान सरकार | cm yuva sambal yojna rajasthan | Apply online


राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना राजस्थान में रहने वाले सभी उम्र के युवाओं के लिए शुरू की गई है जो कि शिक्षित तो है मगर बेरोजगार है। युवा संबल योजना राजस्थान के अंतर्गत ₹35000 युवाओं को दिया जाएगा ताकि वह अपनी मासिक जरूरतों को पूरा कर सकें।  मुख्यमंत्री युवा संबल योजना 2019 उन सभी युवाओं के लिए शुरू की गई है जो कि काम करना तो चाहते हैं मगर फिर भी बेरोजगार हैं तथा जब तक उन्हें नौकरी नहीं मिल जाती तब तक राजस्थान युवा संबल योजना उन्हें उनका तथा उनके परिवार का जीवन यापन करने में सहायता प्रदान करेगी।

Rajasthan yuva sambal yojna | इस mukhyamantri yuva sambal yojana के पात्र :-

  • मुख्यमंत्री संबल योजना राजस्थान के आधार पर जो युवक 21 से 35 वर्ष की आयु के हैं वही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • ऑनलाइन अप्लाई युवा संबल योजना का लाभ सिर्फ ग्रैजुएट पात्र ही उठा सकते हैं।
  • अगर कोई महिला जिसने कि अपनी डिग्री किसी और राज्य से की है मगर उसकी शादी राजस्थान में हो गई है| तथा वह बेरोजगार है तो वह भी इस योजना का लाभ उठाने के पात्र है।
  • मगर अगर आप किसी योजना का लाभ पहले से उठा रहे हैं तो आप सीएम युवा सम्बल योजना राजस्थान को नहीं प्राप्त कर सकते।
  • तथा एक परिवार में से केवल दो ही युवक इस योजना का लाभ उठाने के पात्र होंगे | अगर दो से तीन युवकों के नाम पर यह फॉर्म भरा जाएगा तो वह फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा।

Rajasthan Yuva sambal yojana के लिए जरूरी दस्तावेजों को फॉर्म भरते हुए सबमिट कराना जरूरी है:-

Mukhyamantri yuva sambal yojana guidelines

  1. बैंक डिटेल जमा करवानी होगी।
  2. आधार कार्ड तथा आय प्रमाण पत्र को भी जमा करवाना आवश्यक है।
  3. फोन नंबर तथा ईमेल आईडी को दर्ज करना भी आवश्यक होगा।
  4. इसके अलावा भी अगर कोई जानकारी मांगी जाए तो आपको वहां सही ढंग से भरनी आवश्यक है।

ध्यान रहे जानकारी को भरते समय बहुत ही ध्यान रखें क्योंकि अगर एक भी चीज गलत फर्जी पाई गई तो आपका फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा।

Yuva sambal yojana rajasthan | ऑनलाइन आवेदन युवा सम्बल योजना पत्र को जमा करवाने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:-

  • युवा संबल योजना 2019 ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने के लिए आपको राजस्थान सरकार की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • Official Website:- Click here
  • वहां जाकर आपको योजना का नाम देखकर उस पर क्लिक करना होगा तथा वहां लॉगइन करना होगा।

Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Application Form

  • लॉगइन पर क्लिक करने के बाद आपको यूजर नेम और पासवर्ड करना होगा तथा वहां आपका एक अकाउंट बन जाएगा।

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना

  • वहां पर संबल योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना होगा तथा आपको एक एसएसओ आईडी दी जाएगी।

 mukhyamantri yuva sambal yojana rajasthan registration

  • एसएसओ आईडी लॉगिन पासवर्ड के द्वारा आप वहां फॉर्म ओपन कर सकते हैं तथा उसे सही तरीके से पढ़ सकते हैं।

युवा संबल योजना रजिस्ट्रेशन को भरने के बाद तथा मुख्यमंत्री युवा संबल योजना राजस्थान रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आप उसी लॉगइन आईडी के द्वारा स्टेटस को दोबारा से चेक कर सकते हैं| तथा यह पता लगा सकते हैं कि आपका फॉर्म यानी कि आवेदन पत्र स्वीकार किया गया है या नहीं और आपको इस योजना का लाभ उठाने का अवसर प्राप्त होगा या नहीं।

यह योजना युवकों की मदद करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा एक बहुत अच्छा कदम है| तथा अगर लोग इसका सही फायदा उठाएं तो वह अपनी आर्थिक तंगी से बचने के लिए काफी लाभ उठा सकते हैं| अधिक जानकारी के लिए आप पोर्टल पर जाकर वहां जानकारी को पढ़ सकते हैं| तथा यह पता कर सकते हैं कि आप इस योजना के लाभ उठाने के पात्र है या नहीं।

सबसे जरूरी बात सरकार इस बात का ध्यान रख रही है| की आवेदन पत्र जो कि भरे जाए उसमें से सिर्फ जरूरतमंद लोगों को ही इस योजना का लाभ उठाने का मौका मिले तथा वह लोग जो कि गलत तरीकों से इस योजना का लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं| उनके आवेदन पत्र को रद्द कर दिया जाए तथा उसके लिए कड़ी कार्यवाही भी की जाए इसका ध्यान भी सरकार बेहद रख रही है। सरकार द्वारा चलाई गई योजना बहुत लाभदायीं है तथा आप इसका लाभ उठा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.