MP Mukhyamantri Swarojgar Yojana 2019

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे मुख्यमंत्रियों ने देश के उज्जवल भविष्य के लिए आज तक बहुत कुछ करा है | उसी के अंतर्गत आती है यह मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एमपी। यह योजना मध्यप्रदेश राज्य में उद्योग व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों के लिए शुरू की गई है | हम इस योजना के बारे में और जानकारी आपको पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं नीचे दिए गए तथ्यों के माध्यम से।

क्या है मुख्यमंत्री स्वराज योजना 2019 ?

यह योजना 2014 में 1 अगस्त को शुरू की गई थी और उसके बाद उद्योगों में काफी बदलाव और बढ़ोतरी आई है।

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2019 छोटे उद्योग व्यवसाय से जुड़े लोगों को बिना किसी गैरेंटी के सरकारी बैंकों से पैसा आसानी से उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई है. इसके अंतर्गत अगर किसी लघु उद्योगपति को बैंक से कर्जा लेने की जरूरत पड़ती है| तो वह किसी गैरेंटी के बिना भी आसानी से ले सकता है। अतः यह योजना लघु उद्योगपतियों के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध हुई है।

कौन से वह लाभ है जो इस योजना के माध्यम से उद्योगपति उठा सकते हैं?

  • MP CM swarojgar yojana 2019 के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अगर अपना खुद का व्यवसाय करना चाहता है| तो अगर उसकी अनुमानित लागत 50000 से 10000 के बीच है तो वह यह योजना के लाभ उठा सकता है।
  • कम से कम दो लाख तक की सहायता सरकारी बैंकों द्वारा बिना किसी गैरेंटी के उद्योगपतियों को दी जाएगी।
  • यही नहीं बल्कि अनुसूचित जाति, ओबीसी और महिलाओं को इस योजना के अंतर्गत सब्सिडी भी मिलेगी। जो कि एक बहुत ही अच्छा तरीका है महिलाओं को व्यापार की तरफ आकर्षित करने का।
  • इसके साथ साथ इस योजना के अंतर्गत अधिकतम 5% दर पर ब्याज लिया जाएगा| जो कि अन्य बैंकों द्वारा लिए जाने वाले ब्याज दरों से कहीं ज्यादा कम है।
  • अतः यह कहा जा सकता है कि यह योजना बहुत ही लाभकारी है तथा बहुत ही लोगों को अपना काम शुरू करने में मदद कर रही है I

Some detailed information of Madhya Pradesh Mukhyamantri Swarojgar Yojana 2019

Name of Scheme Mukhyamantri Swarojgar Yojana
Scheme Launched by Madhya Pradesh (MP)
Scheme Launched date 01-August-2019
Main Scheme Objective To promote self employment
Start To Apply for scheme Open for Year 2019
Mode of Application Submission Online Application
Scheme Benefits To Provide financial support
Scheme type State Government Scheme
Official Department Website msme.mponline.gov.in

इस योजना को प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित तरीके से फॉर्म को भरना होगा | Online application Mukhyamantri swarojgar yojana mp 2019 :

हां अगर आप एमपी गवर्नमेंट स्वराज योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप एमपी ऑनलाइन से फॉर्म को भर कर अप्लाई कर सकते हैं।

  • इसके लिए पहले आप एम.पी.ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर आपका आवेदन पत्र जमा करवा कर इस योजना के लाभदाई बन सकते हैं।
  • जब आप इस वेबसाइट को खोलेंगे तो उसके बीचों बीच एक ऑप्शन आएगा जिसके अंतर्गत आपको योजना को का चुनाव करना होगा I वहां आप मुख्मंत्री स्वरोजगार योजना का चुनाव कीजिए।
  • उसके बाद अपने बारे में सारी जानकारी जैसे की पता, नाम, आधार कार्ड की डिटेल, बिज़नस करने का कारण और उसको करने का तरीका, अपनी एक फोटो यह सब वहां पर अपलोड कर दीजिए।
  • एकदम सावधानी से अपनी सारी जानकारी भरने के बाद आप उस फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं और उसके साथ ही आप प्रिंटआउट के माध्यम से आगे की प्रक्रिया के लिए अपने पास रख सकते हैं।
  • आपके आवेदन पत्र की पूरी छानबीन करने के बाद अगर आपका आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा तो योजना प्राप्ति होने पर आपको फोन कॉल किया जाएगा | और 30 दिन के अंदर अंदर आपके पास आपका ऋण बैंकों द्वारा आपके पास पहुंचाने की जिम्मेवारी ली जाएगी।
  • आवेदन पत्र स्वीकार किए जाने के बाद ऋण मिलने तक आपसे जो भी चीज है या जानकारी मांगी जाए उसको समय अनुसार और बिना किसी छेड़खानी के आपको सबमिट करना होगाb| और अगर आपने कोई भी चलाकी कर दिखाने की कोशिश करी तो आपका आवेदन प्रपत्र अस्वीकार कर दिया जाएगा।

Important documents for MP mukhyamantri swarojgar yojana 2019:-

  1. आवेदक के पास आधार कार्ड है।
  2. आयु18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच।
  3. आवेदक के पास बैंक खाता पासबुक होना चाहिए।
  4. आवेदक के पास राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  5. किसी भी बैंक का आवेदक डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।
  6. रु 20000 से रु 10 लाख तक की उद्योग की लागत होनी चाहिए|
  7. जो आवेदक आरक्षित श्रेणी के हैं उनके पास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  8. यदि आपके पास कोई भवन या भूमि किराए पर है तो प्रमाण पत्र होना चाहिए।

Online apply for मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एमपी :-

  1. आपको ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा | Official Website
  2. वेबसाइट ओपन होने पे MP मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2019 में आवेदन बटन पर क्लिक करें|
  3. आवेदन पर क्लिक करने के बाद एक नयी स्क्रीन ओपन होगी |
  4. अपना विभाग का चयन करें जो की आपके उद्योग से संबंधित है |
  5. अपना विभाग चयन करने के बाद एक नई पेज खुलेगा , उसमें आपको Sign up करना होगा |
  6. Sign up करने के बाद अपनी सारी डिटेल्स फॉर्म में भर दें |
  7. डिटेल्स भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें |
  8. सबमिट करने क बाद रिसिप्ट का प्रिंट आउट करबा ले , जो की आपके भबिष्य में काम आएगा |
आवेदन प्रपत्र भरने के बाद किन चीजों के आधार पर लोन आवेदक को दिया जाएगा:
  1. आवेदन भरे जाने के बाद एक समिति भोपाल में बैठेगी और सभी चीजों की छानबीन के बाद यह तय करेगी. कि कौन-कौन से आवेदक योजना के लाभ उठाने के उत्तरदाई हैं।
  2. जब आवेदकों का चुनाव हो जाएगा तो उसकी एक लिस्ट बैंकों तक पहुंचा दी जाएगी।
  3. उसके बाद जिला पंचायत, जिला रोजगार अधिकारी और आदि सभी लोगों के साथ बैठकर यह निश्चय किया जाएगा कि लोन को पास करना है या नहीं।
  4. इस योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि लोन पास होने के बाद 24 घंटे के अंदर अंदर आपको आपके लिखित रुपयों की प्राप्ति हो जाएगी।

Notice:- ध्यान रहे अगर कोई बैंक आपसे किसी भी तरह की सिक्योरिटी की मांग करता है तो वह एकदम नियमों के खिलाफ है तथा आप उसकी शिकायत कर सकते हैं जिसकी कार्यवाही अवश्य ही की जाएगी।

अतः यह योजना बहुत ही लाभदायक है. और मुख्यमंत्री स्वराज योजना ऑनलाइन अप्लाई बहुत ही आसानी से की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.