PM shramyogi mandhan yojana 2019

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना | shram yogi mandhan pension yojana | shramyogi mandhan yojana in hindi | shram yogi mandhan yojana pib | pm shram yogi mandhan pension yojana 2019 | shram yogi mandhan yojana online form | प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना 2019 | प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना registration | श्रम योगी मानधन योजना online registration | pm sym yojana | pradhan mantri shramyogi mandhan yojana 2019 | pm shram yogi mandhan scheme | Online Apply 


प्रधानमंत्री ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2019 प्रारंभ की है जिसके अंतर्गत आपको 3000 की पेंशन मिलने का लाभ प्राप्त होगा। श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के अंतर्गत आपकी आयु के आधार पर सुनिश्चित किया जाएगा कि कितने प्रतिशत का योगदान आपको देना होगा तथा कितने प्रतिशत का योगदान सरकार द्वारा दिया जाएगा। आपकी आयु 60 वर्ष की पूरी होने के बाद आपको इस योजना का लाभ उठाने का अवसर प्राप्त होगा तथा यह वह आयु है जिसके बाद एक व्यक्ति काम करने के लिए ज्यादा सक्षम नहीं रह पाता तथा आपको श्रम योगी मानधन स्कीम से अपना जीवन यापन करने में सहायता प्रदान होगी। इस योजना की अधिक जानकारी के लिए हम आगे इसी के बारे में चर्चा करेंगे तथा आपको सभी जरूरी जानकारी प्रदान करने की पूरी पूरी कोशिश करेंगे।

इस PM shram yogi mandhan yojana का लाभ कौन-कौन उठा सकता है?

  • सबसे पहले आपकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी जरूरी है।
  • इसके पश्चात आप की मासिक आय 15000 से ऊपर नहीं होनी चाहिए।
  • तथा इस योजना का लाभ उठाने वाला व्यक्ति को असंगठित क्षेत्र के कार्यों से जुड़ा होना जरूरी है।

अगर आप उपर्युक्त श्रेणी के हिसाब से इस श्रेणी में आते हैं तो आप इस योजना का लाभ उठाने के पात्र हैं।

इस श्रम योगी योजना का आवेदन पत्र को भरते समय जरूरतमंद  दस्तावेजों की सूची:-

Shram yogi mandhan pension yojana online registration

  • आधार कार्ड का होना जरूरी है।
  • जो भी मोबाइल नंबर अभी आप इस्तेमाल कर रहे हैं वह देना होगा।
  • तथा किसी जनधन अकाउंट में आपका खाता होना जरूरी है तथा उसके साथ साथ उसका आईएफएससी नंबर भी देना होगा।

Shram yogi mandhan pension yojana online application के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया:

श्रम योगी मानधन योजना ऑनलाइन फॉर्म को भरने के लिए पहले आपको भारतीय जीवन बीमा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

  1. वहां जाकर आपको प्रधानमंत्री योजना का एक ऑप्शन देखेगा जिस पर आप को क्लिक करना होगा।
  2. उसके बाद आपके सामने एक एनरोलमेंट प्रोसेस का पेज खुल जाएगा।
  3. उसके पश्चात आपको सीएससी सेंटर खोजने के लिए सामने क्लिक करना होगा और अपना सीएससी सेंटर ढूंढना होगा।
  4. कुछ जानकारी को भरने के बाद आप अपना सीएससी सेंटर नंबर प्राप्त कर लेंगे।
  5. उसके बाद आप को आवेदन पत्र वहीं कुछ चरण पार करने के बाद दिखेगा तथा उसको सही तरीके से भरने के बाद आपका आवेदन पत्र आगे भेज दिया जाएगा।
  6. आपके आवेदन पत्र की अच्छे से जांच पड़ताल होगी तथा उसके बाद यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आप इस योजना के लाभ उठाने के पात्र है या नहीं।

इस Pradhan mantri shram yogi mandhan pension yojana apply online योजना के लाभ:-

  • यह योजना उन सभी लोगों के लिए बहुत लाभदाई है जो कि असंगठित श्रेणी से काम करते हैं तथा जिनकी मासिक आय बहुत कम है।
  • ऐसे लोग युवावस्था में तो बहुत अच्छे से काम भी कर लेते हैं तथा अपना घर चला लेते हैं मगर एक समय के बाद जब उनका शरीर साथ नहीं दे पाता तब यह योजना उन्हें लाभ प्रदान करेगी।
  • यह योजना सरकार द्वारा चलाई गई है बहुत अच्छी तकनीक है जिससे कि बहुत ही सारे लोगों को लाभ प्राप्त होगा।

Pradhan mantri shram yogi mandhan yojana online form आवेदन पत्र, रजिस्ट्रेशन और लाभ पात्र:-

श्रम योगी मानधन योजना रजिस्ट्रेशन तथा योजना का लाभ उठाने के लिए आप बहुत आसानी से श्रम योगी मानधन योजना अप्लाई ऑनलाइन भी कर सकते हैं| तथा ऑफलाइन प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं। यह योजना आपके आवेदन पत्र की जांच पड़ताल के बाद आपको लाभ प्राप्त करने का मौका प्रदान करेगी | तथा 60 वर्ष की आयु तक आपको एक सुनिश्चित राशि खाते में जमा करानी होगी।

जब आपकी आयु 60 वर्ष हो जाएगी तो उसके तुरंत बाद ही आप इस योजना के लाभ उठाने के पात्र होंगे | तथा आपके खाते में मासिक ₹3000 की राशि जमा करवा दी जाएगी जो कि सरकार के खाते से की जाएगी। सरकार की पूरी-पूरी है कोशिश रहेगी कि हर वह व्यक्ति जो इस योजना का लाभ उठाना चाहता है | उसे आसानी से इस योजना के तहत राशि प्राप्त होती रहे।

One Reply to “[Apply Online] PM shram yogi mandhan yojana 2019 | Pension Registration form”

  1. Laxmi kumari

    Sir i am laxmi kumari
    My husband salary is 8600 Rs par month
    So i am very week please help me sir.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published.