Rajasthan Viklang Pension Yojana 2020

Rajasthan Viklang Pension Yojana 2022 | राजस्थान विकलांग पेंशन योजना | राजस्थान विकलांग पेंशन फॉर्म | विकलांग पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन | Viklang pension rajasthan 2022 | apply online |  online application form registration | download pdf | new list | in hindi | Rajasthan handicap pension scheme


पिछले कई वर्षों में यह देखा गया है कि राजस्थान सरकार अपने शहर के निवासियों के लिए कई लाभदायक कदम उठाती रही है| यह कहना उचित होगा कि सरकार को लोगों की परवाह है तथा वह लोगों के लिए कई योजनाएं लागू करती है| उसी के चलते राजस्थान विकलांग पेंशन योजना राजस्थान सरकार द्वारा एक कदम है उन लोगों के लिए जो कि शारीरिक या मानसिक रूप से किसी बीमारी का सामना कर रहे हैं |

विकलांग लोगों के लिए विकलांग पेंशन योजना एक लाभदायक योजना साबित हुई है| यहां हम इस योजना से जुड़ी आवश्यक जानकारी तथा विकलांग पेंशन स्कीम अप्लाई के बारे में पड़ेंगे| हम आशा करते हैं कि जानकारी लोगों को जागरूक करने में सहायता प्रदान करेगीI

राजस्थान विकलांग पेंशन योजना 2022 | Rajasthan Viklang Pension Yojana 2022:

Rajasthan Viklang Pension Yojana 2022 विकलांग लोगों को सहायता प्राप्त कराने तथा उन्हें पेंशन के रूप में आमदनी का एक जरिया देने की कोशिश के जरिए लागू की गई है| इस योजना के चलते राजस्थान के हर एक निवासी जो कि विकलांग है तथा अपने घर को चलाने के लिए पूर्ण रूप से कमाई नहीं कर सकता उसकी मदद करने की कोशिश की जा रही है|

राजस्थान सरकार अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए इन सभी लोगों के लिए कुछ करने का प्रयास कर रही है|

इस योजना का क्या उद्देश्य है?

  1. इस योजना के चलते राजस्थान सरकार हर विकलांग व्यक्ति को यह एहसास दिलाना चाहती है कि वह अपने ऊपर निर्भर रह सकते हैं| उन्हें किसी भी हालात के चलते सामने वाले के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है|
  2. इसी के साथ यह योजना उन व्यक्तियों को आत्मनिर्भर और सम्मान पूर्वक जीने की आशा दिलाती है| जिसके चलते लोग इस योजना की बहुत सराहना कर रहे हैं|

इस योजना से जुड़े जरूरी दस्तावेज:

जो व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाना चाहता है उसे निम्नलिखित दस्तावेज योजना के लिए अप्लाई करते वक्त जमा करवाने होंगे|

  • आधार कार्ड तथा बोनाफाइड होना आवश्यक है|
  • खाते की एक कॉपी देनी होगी|
  • उसी के साथ एक फोटो और आय प्रमाण पत्र जमा करवाना होगा|
  • तथा विकलांगता प्रमाण पत्र जोकि हस्पताल द्वारा दिया जाता है वह भी जमा करवाने के आदेश है|

अगर आपके पास यह सब दस्तावेज है तो आप इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं|

योजना के जरिए दी जाने वाली राशि:

  • इस योजना के अंतर्गत सभी विकलांग व्यक्तियों को प्रतिमाह ₹500 दिए जाएंगे|
  • यह रुपए उसी खाते में जमा करे जाएंगे जिस की कॉपी विकलांग व्यक्ति ने दी है|
  • इस योजना के अंतर्गत हर विकलांग व्यक्ति को साल में दो बार पेंशन दी जाएगी| यानी हर छह माह के अंतर्गत आपको 6 माह के पेंशन के रुपए दिए जाएंगे|
Viklang Pension Scheme Apply:
  • अगर आप Viklang Pension Scheme Apply करना चाहते हैं तो आप ऑफिशल वेबसाइट “http://sspy-up.gov.in/index.aspx ” केसरिया अप्लाई कर सकते हैं|
  • वेबसाइट पर आपको न्यू एंट्री फॉर्म भरना होगा| इसके साथ-साथ मांगी गई सभी जानकारी को सही तरीके से बढ़कर भरना होगा|
  • ध्यान नहीं अप्लाई करते वक्त कोई भी गलती ना हो अन्यथा आपकी विकलांग पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन रिजेक्ट कर दी जाएगी|
  • एप्लीकेशन के स्वीकार किए जाने के बाद आपको पेंशन योजना का लाभ उठाने का मौका दिया जाए|
यह सरकार द्वारा एक बहुत अच्छा प्रयास साबित हुआ है:

जी हां विकलांग पेंशन योजना सरकार द्वारा एक बहुत अच्छा प्रयास है जिसके चलते कई गरीब विकलांग व्यक्तियों को सहायता प्राप्त होगी| हम आप से गुजारिश करते हैं कि अगर आपको पेंशन की आवश्यकता नहीं है तथा आपकी आय अच्छी है तो इस योजना के लिए अप्लाई ना करें| गलत तरीके से अप्लाई करके आप कुछ रुपए कमा लेंगे परंतु किसी जरूरतमंद का हक भी छीन लेंगे| इसलिए ध्यान रहे योजना राजस्थान सरकार द्वारा गरीब विकलांगों के लिए है तथा उन्हें इस योजना का लाभ उठाने का मौका दें|

Leave a Reply

Your email address will not be published.