Himachal Pradesh Berojgari Bhatta 2019

जैसा के आप सब को पता है हमारी हिमाचल सरकार ने हिमचाल के बेरोजगार युबओं के हित में एक योजना शुरू की है | जिस योजना का काम है हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी भत्तों 2019 । इस Himachal pradesh berojgari bhatta 2019 स्कीम के तहत हिमाचल के बेरोजगार युबाओ को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा |

इस बेरोजगारी भत्ता का लाभ केबल बही ब्यक्ति ले सकते है जो के पूर्ण रूप से हिमाचल प्रदेश का स्थाई नागरिक होगा | तथा साथ में जो युबा अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी ना मिली हो, उन्ही लोगो को इस योजना का लाभ मिलेगा |

हिमाचल प्रदेश की सरकार ने अपने बजट से बेरोजगार युवाओ को मूल आय की घोषणा की है | हिमाचल प्रदेश की सरकार ने Rs. 3 crores का बजट तय किया है | इस योजना के तहत हर महीने बेरोजगार युवा को 1000 रुपये दिए जाएंगे जिस से युवा अपनी कुछ निजी जरूरतों को पूरा कर सके |

आप सभी से अनुरोध है के आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और जाने के आप इस Himachal Pradesh Berojgari Bhatta Yojana का लाभ कैसे उठा सकते है |

पात्रता हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ उठाने के लिए:- 

  • लाभदारक स्थाई रूप से हिमाचल प्रदेश का होना चाहिए |
  • लाभदारक की आयु 21 बर्ष से 35 बर्ष तक होनी चाहिए |
  • इस योजना का लाभ 12th , Graduates तथा postgraduates उठा सकते है |
  • जो भी युवा बेरोजगार है बह भी इस योजना का लाभ उठा सकते है |
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए उसके घर बालों की सालाना आय 3 Lakh से काम होनी चाहिए |

जरुरी दस्तावेज़ हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2019 का लाभ उठाने के लिए:-

  • लाभदारक के पास हिमाचल का आधार कार्ड होना चाहिए |
  • अप्लाई करने के लिए वोटर कार्ड भी चाहिए |
  • लाभदारक के पास हिमाचल प्रदेश का प्रामाणिक पत्र होना चाहिए (Bonafied ) |
  • Email id and Mobile number लाभदारक के पास होना चाइये |
  • लाभदारक को अपनी फॅमिली का इनकम सर्टिफिकेट डाक्यूमेंट्स की साथ रखना होगा |
  • लाभदारक के पास Employment Certificate नंबर भी होना चाहिए |

कैसे ऑनलाइन प्राप्त करें अपना Employment Registration Number for हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2019:-

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए पहले आपको अपना Employment Registration Number चाहिए होगा |
  • Employment Registration Number पाने के लिए आप ऑनलाइन इस वेबसाइट पे चेक करें |
  • जब आप वेबसाइट को खोलोगे तो आपको एक unemployment application form भरना होगा |
  • फॉर्म भरने के बाद आप सबमिट बटन पे क्लिक कर दें |
  • सबमिट करने के बाद आपको आपकका Employment Registration Number मिल जाएगा |

आइए जाने कैसे हम हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2019 का ऑनलाइन एप्लीकेशन कैसे भरें :-

  • सबसे पहले आपको गवर्नमेंट की ऑफिसियल वेबसइट पे जाना होगा https://himachal.nic.in/en-IN/
  • वेबसाइट बाद आपको बेरोजगारी भत्ता में क्लिक करना होगा |
  • बेरोजगारी भत्ता पेज खुलने के बाद आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा |
  • Himachal pradesh berojgari bhatta 2019
  • आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर , जन्म तिथि और कॅप्टचा कोड भरें |
  • ऑनलाइन फॉर्म डिटेल्स भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें |
  • सबमिट करने के बाद आपको एक और फॉर्म मिलेगा , उस फॉर्म में अपनी अकादमिक डिटेल्स , ईमेल ईद , मोबाइल नंबर आदि डिटेल्स भर दें |
  • ऊपर दी गयी सब जानकारी को भरने के बाद सबमिट कर दें |
  • सबमिट करने के बाद आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें , यह आपको भबिष्य में काम आ सकता है |
  • रजिस्ट्रेशन id आपका लॉगिन यूजर नाम होगा तथा मोबाइल नंबर या जनम तिथि आपका पासवर्ड होगा |

हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2019 application track | ऑनलाइन आवेदन की स्थिति:-

  • रजिस्ट्रेशन id भरें तथा कॅप्टचा कोड भरें |
  • Himachal pradesh berojgari bhatta application status
  • डिटेल्स भरने के बाद सबमिट कर दें |
  • चेक एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करने के बाद आपकी एप्लीकेशन का स्टेटस पता चल जाएगा |

हमारे प्यारे साथिओ ऊपर दी गयी जानकारी आप सब को कैसी लगी | यदी आपको ऊपर दी गयी जानकारी के बारे में कोई जानकारी चाहिए होगी तो कृपया हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published.