By | November 27, 2020
Maharashtra Kisan Durghatna Bima Yojana

महाराष्ट्र किसान दुर्घटना बिमा योजना 2022

महाराष्ट्र सरकार द्वारा इस योजना के ज़रिये सभी किसानो और उनके परिवारजानो को दुर्घटना होने पर आर्थिक सहायता देने के लिए महाराष्ट्र किसान दुर्घटना बीमा योजना | maharashtra kisan durghatna bima yojana 2015 में लायी गयी थी तथा इससे 2015 – 2016 के बेच आरम्भ कर दिया गया था । किसी भी तरह ली दुर्घटना में मृत किसानो को सहायता मिले तथा उनके परिवार की आमदनी बानी रहे यह सोच कर यह योजना शुरू की गयी थी ।

किस किस को इस योजना के अंतर्गत मिलेगा लाभ?

Maharashtra ke kisan durghatna bima yojana 2021-2022 के ज़रिये 18 वर्ष की आयु से ले कर 75 वर्ष के 1.75 किसानो को लाभ मिलेगा । सर्कार द्वारा इस योजना को सही ढंग से चलाये जाने के लिए 27.25 लाख का प्रीमियम भरेगी जिससे प्रतिवर्ष ज़रूरत मंद किसानो के परिवार को 2 लाख रुपए दिए जायेगे ।

इससे पता चलता है कि सर्कार किसानो के हिट के बारे में सोच रही ह तथा हर संभव कोशिश से उनके हित में काम कर रही है । इसी के साथ साथ दुर्घटना ग्रस्त होने पर किसी भी सरकारी हस्पताल में इलाज के लिए 30,000 हज़ार रुपए दिए जायेंगे । इलाज समय से तथा सही तरीके से होता रहे इसकी पुष्टि भी सर्कार को करनी होगी ।

योजना के लिए apply करते वक़्त कुछ ज़रूरी कागज़ देने ज़रूरी हैं । जिनकी सोची नीचे दी गयी है:

  • पहचान पत्र व आयो और आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर व आधार कार्ड
  • मृत किसान की जानकारी व मृत्यो प्रमाण पत्र
  • किसान की फोटो व आवेदक की फोटो
  • उत्तर प्रदेश के निवासी होने का प्रमाण पत्र

Maharashtra kisan durghatna bima yojana Online Apply:

 नीचे दिए गए कर्म अनुसार अप्प आसानी से योजना के लिए apply कर सकते हैं: 

  • महाराष्ट्र सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर लॉगिन करें ।
  • वहाँ से आप आसानी से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर उससे भर सकते हैं ।
  • फॉर्म में सही जानकारी भरने और मांगे गए डाक्यूमेंट्स लगाने के बाद वह फाइल पोर्टल पर अपलोड करें ।
  • अगर आप संभंधित विभाग में जा कर डॉक्यूमेंट जमा करना चाहतें हैं तो वह भी आसानी से कर सकतें हैं ।

इस प्रकार अप्प आसानी से फॉर्म भर भी सकते हैं तथा उससे जमा भी करवा सकतें हैं । अधिक जानकारी के लिए पोर्टल पर लॉगिन कर डिटेल्स को पढ़ें ।

इस योजना के क्या क्या लाभ किसान व उनके परिवारजनों को मिलेंगे:

  1. Kisan durghatna bima maharashtra के अंतर्गत किसान की असमय मृत्यो पर या विकलांग होने पर 5 लाख तक की मदद की जाएगी ।
  2. दुर्घटना ग्रस्त होने पर 30000 से 2 लाख तक की इलाज के दौरान मदद की जाएगी ।
  3. आर्थिक असहायता कार्ड के ज़रिये परिवार के लोगो को ज़रूरत की चीज़े मुहैया करवाई जाएगी।
इस तरह इस योजना के कई लाभ किसानो को मिलेंगे ।

तथा महाराष्ट्र किसान दुर्घटना बीमा योजना को कहा जा सकता है कि यह एक बहुत ही अच्छी योजना है जिसके चलते देश का विकास होगा और ज़रूरतमंदो कि मदद की जाएगी । किसान जितने खुश होंगे उतने ही वह अचे काम से लोगो तक अच्छी फसल पहोचने में सक्षम होंगे ।अब देखने वाली यह बात होगी कि कितने लोगो तक सहायता पहोचाई जाएगी तथा कितने लोगो को इससे लाभ मिलेगा ।


maharashtra ke kisan durghatna bima yojana ka naam kis hasti ke naam per hai

Leave a Reply

Your email address will not be published.